संस्थान परिचय
“विजन” एक शिक्षण संस्थान है। जिसकी स्थापना 2011 में दरभंगा में हुई जो संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की समग्र तैयारी के साथ साथ अभ्यर्थी का व्यक्त्वि निर्माण पर भी बल देती है। विगत 8 वर्षो से विभिन्न सिविल सेवा परीक्षा में 100 से अधिक छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ है।
दरभंगा के सुदूरतम क्षेत्रों से संसाधन विहिन छात्रों में सिविल सेवा का अलख जगा कर दरभंगा को “सिविल सेवा की तैयारी का हब” बनाने का नेतृत्व कर रही है।